
विश्व भर में कोरोनावायरस ने एक ऐसी दहशत फैलाने का काम किया जिससे उबरने में इस दुनिया को बहुत वक्त लगेगा, लेकिन इसी वायरस को काबू में पाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने दो प्यार करने वालों को मिलाने का काम किया।इटली देश के वेरोना शहर से एक खुशखबरी आई है।
माइकल डी अल्पाओस और पायोला एगनेली, नाम के एक प्रेमी जोड़े ने सगाई करने का फैसला लिया है। इन दोनों की प्रेम कहानी लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई और अब इसकी तुलना रोमियो और जूलियट की कहानी से की जा रही है। इटली में कोरोनावायरस के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में कई सारे शहर के लोग अपनी अपनी बालकनी में अपना उत्साह बढ़ाने के लिए गाना गाने आते थे। ऐसे ही एक दिन जब समस्त इटली एक दूसरे का उत्साह बढ़ाने में और सुंदर गाने गाने में मशगूल था, तब रोमियो और जूलियट, हीर और रांझा की तरह ही इन दोनों ने पहली बार जब एक दूसरे को अपनी अपनी बालकनी से देखा तो एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे और बस प्यार हो गया।
मई महीने में एक पार्क में मुलाकात हुई और उसके बाद से इनका प्यार परवान चढ़ता चला गया। माइकल का कहना है कि,”बिल्कुल,हम शादी करने जा रहे हैं। हम सोच रहे हैं कि मेरे निवास स्थल की छत पर एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाए, क्योंकि हम लोग एक दूसरे से बालकनी में मिले थे।
मेरे सभी साथी, जो कुंवारे हैं या वैवाहिक बंधन में बंधने की सोच रहे हैं, आज से और अभी से छत एवं बालकनी में ज्यादा समय व्यतीत करना शुरू करें। क्या पता, आपके जीवनसाथी की तलाश वहीं पूरी हो।
Photo Credit- Yahoo News