
इस्लामाबाद
भारत और उसके पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बीच विवाद लंबे समय से कायम है। विवादित क्षेत्रों, खास करके कश्मीर पर अपना हक जताने की पाकिस्तान की हमेशा एक नापाक कोशिश जारी रहती है लेकिन भारत भी समय आने पर पाकिस्तान की इन हरकतों का जवाब देता रहा है। अगर ताजा मामले की बात करें तो भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तानी उच्च अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे एक इंटरनेशनल सेमिनार को हैक कर लिया और जय श्रीराम के नारे लगाए।
2 minutes of great patriotic songs. pic.twitter.com/cVV9niQYFe
— VarunReddy2002 (@reddy2002_varun) October 28, 2020
यह इंटरनेशनल सेमिनार ज़ूम एप पर चलाया जा रहा था। इसी बीच जय श्रीराम के नारे लगाए गए और उनसे जुड़े गीत भी प्ले किए गए। इंटरनेशनल सेमिनार में भाग ले रहे मेहमानों को लगा कि ये गीत डॉक्टर वलीद मलिक, जो कि उस सेमिनार की मेजबानी कर रहे थे, उनकी तरफ से चलवाए जा रहे हैं और उन्हें यह सब गीत बंद करने के लिए कहा गया।
‘हम भारतीय हैं’,’रोते रहो’ जैसी बातें गूंजती रही। डॉक्टर वलीद ने कहा कि वह इस सब को रिकॉर्ड कर रहे हैं। यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह पाकिस्तान की वेबसाइट हैक की गई हो। इससे पहले भी कई सारी पाकिस्तानी वेबसाइट्स को हैक किया जा चुका है। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच की रंजिश बहुत पुरानी है। हालांकि पाकिस्तान में शांति का माहौल बिगाड़ने के लिए पिछले कुछ महीनों में बहुत से कदम उठाए हैं।पाकिस्तान की तरफ से एक नया नक्शा रिलीज किया गया जिसमें विवादित क्षेत्रों को उसने अपना बताया। इसके साथ ही गिलगिट बालटिस्तान को प्रांत का दर्जा देने की भी बात की। पाकिस्तान ने नवंबर महीने में चुनाव करवाने की भी बात कही है जिसका भारत लंबे समय से विरोध करता रहा है।
Photo Credit-Twitter VarunReddy2002